अंजुमन इदरीसिया जनपद लखीमपुर की बैठक सम्पन्न

0
78

लखीमपुर खीरी। सोमवार को कोविद19की गाइड लाइन के अनुसार अंजुमन इदरीसी या की एक आपातकालीन बैठक अंजुमन के सदर जनाब माहिताब अली इदरीसी के निवास पर आयोजित की गई, जिसमें जनपद की सभी त हसीलों से अंजुमन के सभी पदाधिकारियों ने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मास्क एवम् सोशल डिस्टेंसिं ग का पालन करते हुए भाग लिया। बैठक में सर्व प्रथम परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की कुर्बानी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात लगभग सभी वक्ताओं ने इदरीसी बिरादरी के कमजोर तबके की लड़कियों,एवम् बच्चों की सिख्छा पर ज़ोर देते हुए तंजीम के द्वारा बैतुलमाल के गठन करने पर मंथन किया गया जिससे समाज की कमजोर तबके की लड़कियों की शादी में तंजीम द्वारा मदद करने का निर्णय लिया गया , इसके अलावा शादी बरातों में होने वाले पैसों की फिजूलखर्ची पर व निकाह की आसान बनाने के तरीकों पर भी मनान किया गया।
बैठक में जिला संरक्छक डॉक्टर खलील अहमद,ज़िला सेक्रेट्री हाजी मुस्तफा हुसैन,मौलाना सरताज अहमद,रफीक अहमद,नजमुल हसन,,कमाल अहमद एडवोकेट,डॉक्टर नबी इदरीसी,हैदर अली,शमशुल हसन , जमैरुल हसन,उस्मान अली हाजी सिद्दिक सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिरादरी में दहेज रहित शादियों को बढ़ावा दिया जाएगा एवम् दहेज़ लेने वाली की शादियों का बहिष्कार किया जाएगा
सभा के अंत ने अंजुमन इड्रिसिया के सदर जनाब महिताव अली द्वारा समस्त उपस्थित जनों का धन्य वाद अदा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here