अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन स्थल पर कितने लोगों के मौजूद रहने की व्यवस्था की गई है, इसकी पहली जानकारी। इसके मुताबिक, पूजन स्थल पर 17 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाईं ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठे। सीएम योगी आदित्यनाथ सामने की तरफ रहे।
मोदी के लिए पहले ही थाली सजाकर रखी गई
पूजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई। उनके लिए पहले ही थाली सजाकर रख दी गई। सभी मेहमानों के लिए कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट जरूरी किया गया। निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही मेहमानों को एंट्री मिली।
32 सेकंड का मुहूर्त
अयोध्या में राम मंदिर के लिए 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में मुख्य भूमि पूजन होगा। मान्यता यह है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। मोदी इस दौरान 40 किलो चांदी की ईंट नींव के तौर पर रखेंगे। इसी मुहूर्त में वे नौ शिलाओं का पूजन भी करेंगे।
आकाश श्रीवास्तव