आर्य कन्या डिग्री कालेज में भाषा बोधनवर्ग का वर्ग का हुआ आयोजन

0
88

लखीमपुरखीरी।शहर के भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत भाषा बोधन वर्ग आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर उम्र के प्रशिक्षुओं को कार्यशाला के दौरान संस्कृत भाषा में वार्तालाप करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 26 फरवरी को किया गया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप शुक्ला उपस्थित रहे।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुरचना त्रिवेदी ने कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उन्होंने छात्राओं को संस्कृत के पठन पाठन के लिए प्रेरित किया।संस्कृत भारती के अवध प्रांत मंत्री डॉ० ओमकार नारायण दुबे जो कि इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक हैं वह भी उपस्थित रहे,उन्होंने बताया कि किस तरह भारत के महान व्यक्तित्व संकृत से जुड़े रहें हैं।संस्कृतभारती की विभाग संयोजिका तथा प्रशिक्षिका मीना कुमारी ने कहा कि इस कार्यशाला में संस्कृतभाषा के माध्यम से भारतीय संस्कृति का भी परिचय कराया जाएगा।नगर शिक्षण प्रमुख तथा प्रशिक्षिका पूजा बाजपेई ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० गीता शुक्ला, संस्कृत भारती लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष हरि प्रकाश त्रिपाठी, जिला संपर्क प्रमुख विनोद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी, जिला शिक्षण प्रमुख श्रीमती अनुराधा दुबे, राजनीति विभाग की प्रवक्ता सविता साहू तथा पूजा शुक्ला कवयित्री शिवा अवस्थी, श्रीमती सुनीता दीक्षित सहित समस्त प्रवक्ता बहनें उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here