उद्योग एवं व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
70

पीलीभीत । जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह की बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन व उद्योग/व्यपारिक बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। उद्यामियों द्वारा विगत बैठकों में अमरिया, कलीनगर, पूरनपुर में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में सीएफओ द्वारा अवगत कराया है कि कलीनगर व पूरनपुर में भूमि की उपलब्धता हेतु उप जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर तलाश की जा रही है और शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा ललौरीखेड़ा में उद्योग हेतु आवंटित किये गये भूखण्डों पर कई वर्षों के उपरान्त भी कोई उद्योगिक इकाई स्थापित न किये जाने के कारण आंवटन निरस्त करने की मांग की गई, जिसका संज्ञान लेते हुये उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि आवंटन सूची सोमवार तक उपलब्ध कराई जाये जिससे आवंटन को निरस्त करते हुये इच्छुक लोगों को उद्योगिक इकाई स्थापित करने हेतु आंवटित किया जाये। उपायुक्त उद्योग को निर्देषित करते हुये कहा कि ऐसी औद्योगिक इकाईयों की सूची उपलब्ध कराई जाये जिसके द्वारा आप्रेन्टिस हेतु अपना रजिस्टेशन नही कराया गया है। उद्योग बन्धुओं द्वारा जनपद में सब्जियों/फलों की प्रोसेंसिग यूनिट लगाने के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुये कहा कि आस पास जिले में यदि ऐसी यूनिट संचालित की जा रही हो तो उद्यान अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये पूरी जानकारी प्राप्त कर जनपद में भी प्रारम्भ करने की योजना तैयार की जाये। उद्योग बन्धुओं द्वारा औद्योगिक फीडर में विद्युत ट्रिपलिंग की समस्या का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here