ऑस्कर की रेस में शामिल हुई भारतीय शार्ट फिल्म ‘बिट्टू’ ;

0
125

93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में भारत की ओर से भेजी गई करिश्मा देव दुबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बिट्टू’ ऑस्कर 2021 की बेस्ट शार्ट फ़िल्म इन लाइव एक्शन दौड़ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर , गुनीत मोंगा, ताहिरा कश्यप खुराना और रुचिका कपूर ने किया है। वहीं द एकेडमी ने शॉर्टलिस्ट की गईं फिल्में की लिस्ट जारी की है, जिसमें बिट्टू भी शामिल है। ताहिरा कश्यप खुराना ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर इस लिस्ट को शेयर करके खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘ बिट्टू 93वें अकादमी पुरस्कार के लिए शीर्ष 10 में है! हम शांत नहीं रह सकते, क्योंकि यह इंडियन वूमन राइजिंग के तहत हमारी पहली परियोजना है बहुत खास है ..आप सभी रॉकस्टार हैं।

ताहिरा की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी ‘बिट्टू’ के ऑस्कर में शामिल होने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और गर्व भी महसूस कर रहे हैं। फिल्म ‘बिट्टू’ की कहानी दोस्ती पर आधारित है। जिसमें दो स्कूल जाने वाले बच्चों की दोस्ती बताई गई है। यह फिल्म दुनिया भर के 18 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here