नई दिल्ली, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रूही’ कल यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी केज बना हुआ था। वहीं करोना वायरस महामारी के पूरे एक साल बाद कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं फिल्म ‘रूही’ को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापस लाने में कामयाब होगी और अच्छा कलेक्शन करेगी। वहीं शिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई ‘रूही’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि ‘रूही’ ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये शानदार की कमाई की है। याद दिला दें कि कोविड के चलते लंबे समय तक सिनेमाघर बंद रहे थे और अब कई महीनों बाद थिएटर में कोई फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में तीन करोड़ की कमाई करना बड़ी बात है। उम्मीद है कि ये फिल्म आगे और भी अच्छी कमाई करेगी। आपको बता दें पिछले साल इन्हीं दिनों सिनेमाघरों रिलीज होने वाली फिल्म थी इरफान खान और करीना कपूर स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’। ये फिल्म पिछले साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी। उसके बाद अब बड़ी फिल्म में ‘रूही’ ने सिनेमाघर में दस्तक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘रूही’ को दिल्ली- एनसीआर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं ट्रेड पंडितों का कहना है कि आने वाले दिनों में फिल्म और अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता मनोरंजन कोविड-19 के बाद क्या दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला सकी ‘रूही’, जानें...