पीलीभीत न्यूज- जिला-पीलीभीत में छोटे बच्चों की कक्षाएँ एनसी, केजी और एक से लेकर पाचॅ तक की क्लास में पढ़ने बाले बच्चों के अभिभावक बङे पेशोपेश में पङे हुए है। योगी सरकार का आदेश की एक मार्च से छोटे बच्चों की भी क्लासे शुरू की जाएंगी ऐसे में बच्चों के माता पिता घबराये हुए है। कांवेंट स्कूल बालों ने बच्चों के अभिभावकों से अभी से फार्म भरवाना शुरू कर दिए है कि वो अपनी मर्जी से अपने बच्चे को स्कूल भेजेगे। अभिभावकों का कहना है कि इस फार्म भरने का मतलब है कि अगर उनके बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की नहीं होगी। क्योकि कोरोना बायरस अभी समाप्त नही हुआ है। देश के पांच छह राज्यों में फिर कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। ऐसे में जिला अधिकारी पुलकित खरे को छोटे बच्चों की क्लासों को बंद रखने का आदेश जनहित में देना चाहिए। क्योकि कोरोना से बचाव को स्कूलों में सिर्फ दिखावा हो रहा है।