टिफिन में गुझिया के साथ अफीम छुपाकर झारखंड से हो रही थी तस्करी, बरेली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

0
55

बरेली, तस्करी के लिए तस्कर रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। शनिवार देर रात किला पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा तालाशी ली लेकिन कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे तस्कर को पकड़ा जा सके। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने तस्कर के टिफिन की तलाशी ली तो उसमें भी गुझिया मिली। हालांकि जब पुलिस ने टिफिन की तली वाले हिस्से को खोला तो भौंचक रह गई। तस्कर ने टिफिन की तली में अफीम छुपाकर रखी थी। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

किला क्षेत्र में काफी समय से अफीम बेची जा रही थी। चौकी इंचार्ज सनी चौधरी को पता चाला तो मुखबिर लगाया। इस दौरान पता चला कि भुता के भगनपुर नियामतुल्ला निवासी अब्दुल अपने साथी इमरान निवासी गांव कोठा मख्खन थाना भुता के साथ मिलकर अफीम सप्लाई करता है। शनिवार देर रात अब्दुल किला के शमशान भूमि फाटक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और थाने उठा कर लाई। पुलिस ने उसकी तलाशी लेकिन अफीम नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसके टिफिन के बारे में पूछा तो उसने कहा टिफिन में गुझिया है बस यही से पुलिस का माथा ठनका। पुलिस को बरगलाता रहा अब्दुलपुलिस ने टिफिन खोला तो उसमे गुझिया ही निकली। पुलिस को उसपर शक हुआ तो पूछताछ की गुझिया कहां से तुम्हारे पास आई बस यहीं पर अब्दुल पुलिस के सवालों में फंस गया। पुलिस ने टिफिन की गहनता से तलाशी ली तो टिफिन की तली में छुपाकर रखी गई एक किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि वह अपने साथी इमरान के साथ झारखंड से अफीम 40 हजार में खरीदकर लाते हैं और तीन गुना रकम कमाते हैं। फिलहाल पुलिस ने अब्दुल को जेल भेज दिया है और उसके फरार साथी इमरान की तालश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here