देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) आज एक उच्च स्तरीय बैठक(High Level Meeting) कर रहे हैं।

0
29

नई दिल्ली, देश में कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। आज कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए PM Modi ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक(High Level Meeting) बुलाई है। इसमें देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल कोरोना के हालात को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और देश में चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की जा रही है। इस हाई लेवल मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। फिलहाल ये बैठक जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here