देश में कोरोना वायरस के मामले 18 लाख के पार, छठी बार दो दिन में आए 1 लाख से ज्यादा केस

0
103

नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 18 लाख के पार हो गए हैं. देश में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं ऐसा छठी बार हुआ जब एक लाख केस सिर्फ दो दिन में सामने आए हैं. देश में संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख 04 हजार 258 पहुंच गया है. इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था. वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है. डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए. 9,509 नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या चार लाख 41 हजार के पार यानी 4,41,228 हो गई. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को 8,555 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 1.58 लाख हो गई. तमिलनाडु (Tamilnadu) में कोविड-19 के 5,875 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 2.57 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here