न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार—अचलगंज .

0
263

खबर उन्नाव से जहां एक तरफ योगी सरकार के सख्त आदेश है कि राजस्व संबंधित समस्याओं का निस्तारण तत्काल अधिकारी मौके पर जाकर करे वही अधिकारी मौके पर पहुँच कर जन समस्याओं का निस्तारण तो कर रहे हैं लेकिन कुछ दबंग प्रवत्ति के लोग हैं जो मानने को तैयार नही है l पूरा मामला हैं उन्नाव जनपद की कोतवाली अचलगंज के गाँव बण्ड हमीरपुर का जहां पर पीड़ित गंगा प्रसाद रावत अपने दो बड़े भाइयो राम औतार व हरिपाल की दबंगई से इस कदर परेशान हो चुका है कि अब जनपद के उच्च अधिकारियों से लेकर योगी सरकार को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा रहा है l
तीनो भाइयो के बीच राजस्व जमीन पर कब्जजेदारी को लेकर विवाद चल रहा है l
पीड़ित का भाई हरिपाल जो कोतवाली अचलगंज मे होमगार्ड के पद पर तैनात हैं जिससे कोतवाली पुलिस की साठगांठ कर अपनी दंबगई को दिखाने में सफल होता दिखाई पड़ रहा है l
हद तो तब हो गई जब साल 2018 में गंगा प्रसाद व उसके परिजनों को उसके भाइयो ने ईंट डंडों से मारा पीटा था मारपीट के दौरान गंगा प्रसाद को सिर में गम्भीर चोटे आई थी कोतवाली पुलिस ने हरिपाल, राम औतार व रोहित के खिलाफ 323 व 308 को धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था l गंगा प्रसाद के मुकदमे से बचने के लिए आरोपियों ने गंगा प्रसाद को गुंडा एक्ट में आरोपी बनाते हुवे जिला बदर की कार्यवाही को कराया था गंगा प्रसाद मंडी से सब्जी खरीद कर बाजारो में बेंच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है l गांव के आसपास के इलाकों में गंगा प्रसाद को एक गरीब व नेक इंसान कहा जाता है l
अब देखना दिलचस्प होगा कि दर दर भटकने व फरियाद लगाने के बाद क्या पीड़ित गरीब गंगा प्रसाद को उच्च अधिकारियों के माध्यम से न्याय मिलेगा या एक बार फिर गरीब परिवार की न्याय की उम्मीद दम तोड़ेगी ये तो आने वाला समय तय करेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here