अप्रैल में पहली मर्तबा सर्वाधिक 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज जिले में सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की त्योरियां चढ़ गईं हैं तो सर्विलांस व ट्रेसिंग टीमों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, दिल्ली से लौटे एक अधेड़ की अचानक हालत बिगड़ गई और जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। एलटू अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही मरीज की मौत हो गई। चंद परिजनों की मौजूदगी में शव को कोविड नियमों के अंतर्गत सुपुर्द ए खाक किया गया
अप्रैल शुरू होते ही जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारने शुरू कर दिए है। इस माह के दस दिनों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक साथ 16 नए मरीज मिलने पर दस दिनों में ही कोरेाना ने हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और रोकथाम के उपायों में तेजी लाई गई है। शनिवार को आई रिपोर्ट में न्यूरिया क्षेत्र से भी छह मरीज सामने आए हैं तो पूरनपुर क्षेत्र से चार लोगों की पुष्टि हुई है। इधर दिल्ली से दो दिन पूर्व लौटे पूरनपुर के खानका निवासी एक व्यक्ति की घर पर तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी में जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर जिला अस्पताल से एलटू में लाते वक्त उनकी मौत हो गई। नोडल अधिकारी डा. सीएम चतुर्वेदी ने बताया संक्रमितों के क्षेत्र में सैंपल लिया जा रहा है। सुविधानुसार एलटू या फिर होम आइसोलेट किया जाएगा।
न्यूरिया। शनिवार को आई रिपोर्ट में कस्बा में तीन मरीजों सहित पूरे क्षेत्र में छह संक्रमित सामने आए हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को होमआइसोलेट किया है। इसके अलावा संक्रमित के आस पास के 20 घरो के सदस्यों के सैम्पल लिए गए हैं। सभी को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।