शराबबंदी वाले बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुडासन गांव में कथित शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों कुछ लोगों ने शराब पी थी. कहा जा रहा है कि इन लोगों ने जो शराब पी वह जहरीली थी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से मौत की वजह जहरीली शराब होने की पुष्टि नहीं हुई है. जिला मुख्यालय कैमूर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर ही ये शराब बेचने का मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुडासन गांव के कुछ लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. शराब पीते ही इन लोगों की तबीयत खराब हो गई. गांव के लोग आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल कैमूर लेकर पहुंचे, लेकिन इन में से दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टर ने बताया दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर थी, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि चौथे व्यक्ति धर्मेंद्र कहार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.