बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) शनिवार को मालदा (Malda) से बंगाल दौरे की शुरुआत की. जेपी नड्डा सुबह कोलकाता से मालदा पहुंचे. मालदा जिले के इंगलिशबाजार (Englishbazar) स्थित “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” पहुंचें और इंस्टीटयूट के प्रोफेसर, रिसर्चर्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” में आम को लेकर शोध होता है. यहां जेपी नड्डा ने वैज्ञानिकों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया.
उन्होंने कहा, “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” आने का मौका मिला. यहां देखा कि कैसे सामेकित खेती किया जाता है. पहले यह इंस्टीट्यूट केवल आम के लिए जाना जाता था और सभी फलों के लिए व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग और सुविधा मिलेगा. “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” के विकास के लिए मोदी जी की सरकार सभी सुविधा और सहयोग देगी. ”