यूपी पंचायत चुनाव:उत्तर प्रदेश में इन दिनों गांव-गांव की गली-गली में चौपाल लगी हुई हैं। ये चौपाल हैं,चुनावी चौपाल। यानी प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं काफी जोरों पर हैं।कहीं-कहीं लोग विरोधियों को परास्त करने की रणनीति बना रहे हैं तो कहीं किसको वोट दें इस बात पर चर्चाएं जारी हैं।इसी बीच पंचायत चुनाव की शुरू हो चुकी प्रक्रिया पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी बहती गंगा में हाथ धोने में जुटे हुए हैं।यानी उन्हें लगता है कि, जब प्रत्याशी चुनाव में पैसे खर्च ही कर रहा है तो हम क्यों पीछे रह जाए।चलिए सीधे तौर पर बात करते हैं। दरअसल पंचायत चुनाव के लिए अदेय प्रमाण पत्र की बिक्री शुरू हो गई है। और इस अदेय प्रमाण पत्र की बिक्री पर कर्मचारी उम्मीदवारों से 300 से लेकर 500 रुपए तक अवैध रूप से वसूल रहे हैं। कई जनपदों में वीडियो भी वायरल हुए, जिसके बाद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। यानी जिम्मेदार भी इस पर विशेष ध्यान न देकर मौनी बने हुए हैं।ताजा मामला,प्रदेश के उन्नाव जनपद का है,जहां पुरवा तहसील के हिलौली ब्लॉक में अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर कर्मचारियों द्वारा जमकर वसूली की जा रही है। सूचना के अनुसार यहां प्रमाण पत्र के नाम पर 300-500 तक वसूले जा रहे हैं।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।अब यह तो मामला वायरल वीडियो का रहा। लेकिन प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में इस प्रकार की अवैध वसूली की चर्चाएं हैं।जहां पर शातिर लोग कैमरे की नजर से बचकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।