योगी आदित्यनाथ के 10 विवादित बयान, जो बन गए सुर्खियां-1 साल योगी सरकार

0
172

सोमवार 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना एक साल पूरा कर रही है। योगी आदित्यनाथ की छवि हमेशा से ही एक कट्टर हिंदूवादी की रही है और वह अपने विवादित बोल के लिए सुर्खियों में रहे हैं। लोगों ने उनके बयानों की काफी आलोचना भी की है। सरकार में आने के बाद भी उन्होंने कुछ विवादित बयान दिए जिसका विपक्ष ने पुरजोर तरीके से विरोध किया। पढ़िए योगी आदित्यनाथ के 10 बड़े विवादित बयान-
हाल ही में विधानसभा में योगी ने बयान दिया था कि “मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता और इसका गर्व है।”
“जैसे कोई तूफान आता है तो सांप और छछूंदर एक साथ मिल कर खड़े हो जाते हैं। यही स्थिति बसपा और सपा की है।”
“अगर मुझे अनुमति मिले, तो देश के सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति स्थापित करवा दूं। आर्यावर्त ने आर्य बनाए। हिंदुस्तान में हम हिंदू बना देंगे।”
“भारत माता के सपूतों के खून और पसीने से बना है ताजमहल।”
“जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका, तो भला मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।”
“एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं, तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे।”
“जो योग का विरोध करते हैं, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए। सूर्य नमस्कार को नहीं मानने वाले को समुद्र में डूब जाना चाहिए।”
“हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा एक जैसी है।”
“कब्रिस्तान का हिसाब करने वालों से कब्रिस्तान में ही हिसाब लेंगे।”
“मुस्लिमों के बीच उच्च प्रजनन दर से देश में जनसंख्या असंतुलन हो सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here