एक मुलाकात माननीय मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव से जो कि एक समाजवादी नेता है और एक समाज सेविका है
समाज सेविका अपर्णा यादव ने दिवाली पर की एक विशेष अपील
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू समाजसेविका अपर्णा बिस्ट यादव ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी और साथ ही साथ प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से बढ़ने के बचने के लिए सभी प्रदेशवासियों को का आग्रह भी किया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस साल करोना महामारी के चलते वैसे भी कई गरीब और बेसहारा लोगों को दिवाली में मदद करें अपर्णा यादव ने अपील की है कि हम पटाखों को बिल्कुल भी ना जलाएं उससे प्रदूषण फैल रहा है और लोगों की जान को खतरा हो रहा है उन्होंने कहा कि पटाखे जलाने की बजाय हम गरीबों के घरों में दिए जल वाएं जिससे उनको खुशी प्राप्त हो और उनकी दुआएं भी हमें मिले दीपावली के शुभ अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ऐसा त्यौहार है कि इसमें हम लोग आपस में खुशियां बांटे और गरीब मजदूरों को भी खुशियां दें। अपर्णा यादव जी ने कहा पटाखे व्यापारियों का इस समय जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी प्रदेश सरकार को कुछ ना कुछ उपाय जरुर निकालना चाहिए ताकि यह जो छोटे व्यापारी हैं को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो सके ।
साथ ही साथ पद दोस्त को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्यों में फराल पराली को ना जलाने का भी आग्रह किया और प्रदेश सरकार से कहा कि वह भी पराली को जलाने के बजाय जमीनी खोदकर उसमें गढ़वा ने के लिए किसानों को जागरूक करें जिससे प्रदूषण भी ना हो और जमीनी भी उपजाओ बने।
महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए अपर्णा यादव ने सरकार द्वारा बनाए गए शक्ति प्रोग्राम की प्रशंसा की ।