लखनऊ पब्लिक काॅलेज ए-ब्लाक, राजाजीपुरम में आर्ट, क्राफ्ट शो, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ पश्चिम के एडीएम संतोष कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमएलसी कान्ति सिंह, डिप्टी डायरेक्टर व प्रधानाचार्या आशा सिंह, इन्नोवेशन हेड नेहा सिंह, अतिथि सौम्या निगम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बाल मेला के अन्तर्गत अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ‘आट्र्स एण्ड क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी’ में बच्चों द्वारा बनाये गये अनेक माडलों ने अतिथि महोदय को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों ने इलेक्ट्रानिक मशीन, लाइव सेंसर कार, रोबोट, माउस कार, सीकर स्टिक, वाटर प्यूरीफायर आदि अनेक प्रशंसनीय माडल बनाकर अपनी भव्य रचनात्मकता का परिचय दिया। ‘सीकर स्टिक’ दृष्टि बाधित लोगों के सशक्त सहारे के रूप बनाकर बच्चों ने लोगों को उनकी प्रतिभा के बारे में सोचने पर विवश कर दिया। बच्चों ने ‘वेस्ट मेटीरियल’ के द्वारा वाल आर्गनाइजर में बेकार हुए घरेलू कपड़ों का भव्यता से सदुपयोग बताया। ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्या से लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने टूटे फूटे बाक्स के द्वारा माडल बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया।
इस मेले का समापन प्रधानाचार्या आशा सिंह ने विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त कर किया। अपने समापन भाषण में उन्होंने कहा कि सच्चा ज्ञान वही है जो अपनी रचनात्मकता से समाज, देश और विश्व का कल्याण करे। आज के दौर में वही शिक्षा सराहनीय है, जो समाज व देश को समस्या मुक्त कर सके।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता लखनऊ पब्लिक काॅलेज ए-ब्लाक, राजाजीपुरम में आर्ट, क्राफ्ट शो एवं विज्ञान प्रदर्शनी