लखनऊ, राजधानी के शनिवार देर 35 वर्षीय युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से आग की लपटें और धुंआ निकलता देख परिवारीजन दौड़े। आनन-फानन दरवाजा तोड़ा और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने नहीं शराब के लिए नहीं दिए रुपये, जमकर हुआ झगड़ा: मामला मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज रुकमणि विहार का है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक कुलदीप पुत्र सूरज प्रसाद प्राइवेट (35) नौकरी करता था। वह शराब पाने का आदी था। शनिवार रात उसने शराब पी रखी थी। इसके बाद पत्नी से वह शराब पीने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। पत्नी ने रुपये देने से इन्कार कर किया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान कुलदीप ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया। शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। कमरे से आग की लपटें और धुंआ निकलता देख परिवारीजन दौड़े। उन्होंने आनन-फानन दरवाजा तोड़ा और कमरे से पानी व कंबल फेंककर आग पर काबू पाया। इसके बाद कुलदीप को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार में कुलदीप के पिता सूरज प्रसाद हैं।