लखनऊ 04 मार्च 2021- मिशन शक्ति के अन्तर्गत पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजाजीपुरम, लखनऊ में मिशन शक्ति कार्यक्रम विशेष अभियान के अंतर्गत एक परामर्श ‘‘ज्ञानसंवर्धन में पुस्तकों का महत्व‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं अन्य महाविद्यालयो में पोस्टर/स्लोगन एवं अन्य, शिक्षक अभिमुखीकरण का विवरण, लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा एवं अन्य पर वेबिनार, छात्राओं को विधिक एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श की सूचना एवं मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम किया गया। जिसमे राजकीय महाविद्यालय-03 अशासकीय महाविद्यालय-05 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय – 02 है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्राओ/छात्र, प्राध्यापक, अभिभावकों की संख्या कुल- 943 है।जिला सूचना कार्यालय लखनऊलखनऊ 04 मार्च 2021- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के अधिकारों, मनसिक स्वास्थ एवं मनोसमाजिक परामर्श सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता व प्रचार-प्रसार करने हेतु पंचायती राजविभाग, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 04.03.2021 ब्लाॅक काकोरी में ग्राम पंचायत मुजफ्फर नगर पलिया में जय माँ शारदा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के दृष्टिगत समुदाायिक शौचालय का हैण्डओवर किया गया। जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत, तथा महिला ग्रामवासी उपस्थित रहें, तथा ब्लाक बी0के0टी0 व ब्लाक काकारी में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वलम्बन के लिए ग्रामीण महिलाओं के साथ गोष्ठी (कार्यशाला) की गयी।