लखनऊ, 11 मार्च। अॉल इण्डिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर्स एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा ने रविवार को राजधानी में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विभागीय मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाखों स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली करने वाला शासनादेश ला कर प्रदेश की वर्तमान सरकार के मुखिया ने एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है जिसका परिणाम ना केवल उत्तर प्रदेश के लाखों ग्रामीण क्षेत्रों की सेहत पर नजर आएगा बल्कि पूरे भारत की सेहत भी इस नए शासनादेश के बाद सुधरती दिखाई देगी।
श्री झा ने इस अवसर पर अॉल इण्डिया कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर्स एसोशिएसन के दीर्धकालीन संघर्ष की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लेकर लखनऊ तक चले निर्बाध आन्दोलन में जिन साथियों ने लगातार साथ दिया उनके लिए यह उपलब्धि का समय है और इस यात्रा में जिन समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों ने इस स्वास्थ्य आन्दोलन को लगातार सरकारों के सामने उठाए रखा उनके लिए भी एसोशिएसन कृतज्ञता प्रकट करती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा के साथ सुनील कुमार, सुल्तान, राजू प्रसाद, वेदपाल, अनुज, फारूख, रामप्रसाद शिवकुमार झा तथा रामशरण वर्मा आदि हेल्थ वर्कर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहें।