लखनऊ,कोरोना संकट काल में लोरेटो एजूकेशनल सोसायटी और ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन की ओर से सदर क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ कबाड़ी के काम करने वाले परिवारों को लोरेटो काॅन्वेण्ट कालेज के गेट पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। खान-पान सामग्री की कमी से जूझते इस ग़रीब तबके के क्षेत्रीय परिवारों की मदद के लिये ये क्रम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। सुबह सोसायटी की प्रतिनिधि सिस्टर हेलेन और फाउण्डेशन के रेजी राॅस ने खाद्य सामग्री के तहत पांच-पांच किलो आटे के पैकेट 70 परिवारों को उपलब्ध कराये। इससे एक दिन पहले 80 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी। इनमें कुछ परिवार लोरेटो एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित जागृति स्कूल के बच्चों के भी थे। वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये परिवारों को पहले से टोकन उपलब्ध कराये गये थे। खाद्य सामग्री वितरण के इस आयोजन के लिए सोसायटी आगे पूर्व छात्राओं की मदद भी लेगी। फाउण्डेशन के रेजी राॅस ने बताया कि आगे के दिनों में दाल-चावल का वितरण भी किया जायेगा। घर्म गुरु पोप फ्रांसिस की उपवास, प्रार्थना व सहायता करने की वैश्विक अपील के क्रम में कल इस सहायतार्थ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।