शहर के एक होटल में मंगलवार को सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद ने डॉक्टर्स, नर्स, टैक्नीशियन सहित स्वास्थ्य विभाग को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांसद ने जिले के डॉक्टर्स, नर्स, टैक्नीशियन सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम व हिम्मत के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन कर जिले को सुरक्षित रखा। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश ने भी अपने घुटने टेके, पर हमारे देश ने सामाना कर कोरोना को हराया। कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ साथ डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर जो कार्य किया है, वह अत्यन्त सराहनीय व प्रशांसनीय है। लॉकडाउन में गरीब, असहाय व जरूतमंदों के लिए 12 सांसद रसोईयों का नियमित संचालन कर लाख की संख्या में भोजन के पैकेट दिए। इसी क्रम में डीएम पुलकित खरे ने मेडिकल टीम को बधाई देते हुए सांसद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गगंवार, राकेश गुप्ता, सीडीओ प्रशान्त श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. सीएम चतुर्वेदी, सीएमएस महिला डॉ. अनीता चौरसिया, सीएमएस (पुरूष) डॉ. आरपी सिंह सुमन आदि भाजपा की टीम मौजूद रही।