आज से शुरू हो रहा है कोरोना का खास टीकाकरण अभियान

0
27

जनपद अलीगढ़ में चौथे चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन चल रहा है, इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है । कोरोना की थाम के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के फील्ड में रहने वाले लोगों को स्वास्थ विभाग टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा । इसके तहत मीडिया संस्थानों के कर्मचारियों, हॉकरो व दुकानदारों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कोरोना का संक्रमण फिर से फैलने के बाद अब सरकार समाज के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है । जिससे कोरोना के फैलाव पर नियंत्रण पाया जा सके । सीएमओ ने बताया इसकी शुरुआत आगामी 8 अप्रैल से अलीगढ़ समेत प्रदेश भर में 45 साल पार कर चुके मीडिया कर्मियों व उनके संस्थानों से होने जा रही है ‌।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि 8 व 9 अप्रैल को मीडिया कर्मियों व उनके प्रतिष्ठानों के अलावा हॉकरो व दुकानदारों का फोकस वैक्सीनेशन किया जाएगा । उन्होंने बताया इसके बाद 10 अप्रैल को बैंक एवं इंश्योरेंस कर्मियों, 12, 13, 14 अप्रैल को स्कूल कॉलेज में अध्यापकों का 15, 16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, रेहडी व पटरी के दुकानदारों, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों, 20, 21 अप्रैल को अधिवक्ता बंधु व ज्यूडिशियल कर्मचारियों, 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे ‌।

डीआईओ ने बताया इस संबंध में अपर निर्देशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा निर्देश मिल गए हैं । उन्होंने सभी संबंधितों से अपील की है कि 45 वर्ष से ऊपर जितने भी लोग हैं वे इन तिथियों को अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं । जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here