उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज गया है और चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कोरोना की लगातार तेज हो रही लहर की वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का पैटर्न बदल गया है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी ह। डोर टू डोर के साथ वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करने की हिदायत दी है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने के साथ ही साथ 15 जनवरी तक तमाम तरह की रैलियों पर रोक लगा दी थी. इसे अब बढ़ाकर आगामी 22 जनवरी तक कर दिया गया है।चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आम आदमी पार्टी के 175 कैंट विधानसभा के प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार ने डोर टू डोर जाकर पार्टी की नीतियों को बात रहे है। जिसमें उन्होंने मंगलवार को आलमबाग चंदर नगर व नटखेरा रोड में चुनावी दौरा किया जहां, इंजीनियर अजय कुमार ने लोगो से व वहां के व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और साथ ही आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी.
वहीं दूसरी तरफ प्रचार के वर्चुअल तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हो गए हैं और मीडिया के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
इंजीनियर अजय कुमार ने
बताया कि निगरानी समितियां बनाई गई हैं, जिनमें 10-10 और 5-5 लोगों को रखा गया है। इसके लिहाज से उनका भी वॉट्सएप ग्रुप बढ़ा है। लड़ाई डिजिटल होने की वजह से जिम्मेदारी भी बढ़ चुकी है।