उसके परिवार में किसान पिता महावीर, बहन प्रीति जिसकी मई में शादी है। पत्नी चंचल, दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी तीन साल की है, जबकि छोटी बेटी चार माह की है। पति के मौत की खबर से पत्नी बेसुध है। उसकी हालत देखी नहीं जा रही है। सभी उसे शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
मई में होनी है छोटी बहन की शादी
सिपाही देवेंद्र की शहीद होने की जानकारी शमसाबाद थाना में रहने वाले सिपाही ने फोन कर परिवार को दी है। सूचना देने वाला सिपाही कासगंज में तैनात है। देवेंद्र के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग स्तब्ध है। हर कोई ये कह रहा है कि जो भी हुआ वो बहुत ही बुरा हुआ है। देवेंद्र घर का कमाने वाला इकलौता था। मई में उसकी बहन की शादी है।
बता दें कि कासगंज में छापेमारी के दौरान दरोगा को बंधक बनाए जाने और सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनके शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गृह जनपद आगरा के गांव नगला बिंदू में रहने वाले किसान पिता महावीर सिंह को पता चली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। पिता रात में ही रिश्तेदार के साथ कासगंज के लिए रवाना हो गए। सांत्वना देने के लिये ग्रमीणों की भीड़ सिपाही के घर में मौजूद है।