नगर निगमकर्मियों को समय से वेतन व पेंशन: महापौर
फरवरी के अंत व मार्च में लगेंगे विशेष कैम्प
लखनऊ। गुरूवार शाम महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने श्रृंगारनगर, आलमबाग स्थित कैम्प कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाकर जोनवार समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त नंदलाल सिंह, अनिल कुमार मिश्र, मनोज कुमार, तहसीलदार देश दीपक सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी पीके सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह, सभी जोनल अधिकारी, कर एवं राजस्व अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद महापौर ने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम कर संकलन व सफाई को विशेष अभियान चलाएगी। साथ ही साथ नगर वासियों के कर निर्धारण को सुगम व सरल बनाने के लिये वह कार्य कर रही है, जिसमें स्वकर निर्धारण शामिल है। मेयर ने कहा कि कर निर्धारण को लेकर उनके पास बहुत शिकायते आ रही है लेकिन नगर निगम की गलतीयों का खामियाजा आम जनता नहीं भुगतेगी। फरवरी व मार्च माह में जोनवार विशेष कैम्प लगा कर लोगों को ब्याज रहित गृह कर जमा करने की सहूलियत प्रदान की जाएगी। कैम्प में लोग विवादित करों को स्वकर प्रणाली के तहत जमा कर सकेंगे। मेयर ने कहा कि नगर निगम कर्मियों को वेतन नही मिल पा रहा है ऐसे में हम अपने आय के स्रेत को बढ़ा कर नगर निगम कर्मियों को समय से वेतन व पेंशन देने का प्रयास करेंगे। शहर में लगी अवैध हिर्डिंगों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें हटाया जाएगा। बैठक में महापौर ने जोनल अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए , जो भी अधिकारी या कर्मचारी हीलाहवाली करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने बताया कि शहर से अवैध डेरियों को हटाया जाएगा जिससे शहर की गन्दिगी को दूर किया जा सके।