लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे व करोड़ों की ठगी के मास्टरमाइंड शकील हैदर को शनिवार देर रात पुलिस ने हजरतगंज के जॉपलिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक वजीरगंज कोतवाली में शकील से पूछताछ की जा रही थी। शकील हैदर पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज लगाकर अमीनाबाद के एक बैंक से 66 करोड़ का लोन लेकर हड़प लिया था।
वजीरगंज कोतवाली में पिछले दिनों शकील के खिलाफ दो दिन के अंदर चार मुकदमे दर्ज किये गए थे। उसने जिन लोगों को प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री की थी, उसी जमीन पर करोड़ों रुपये का लोन ले लिया था। शकील पर सौ से अधिक लोगों को ठगने का आरोप है। शकील ने कई बैंकों से लोन ले रखा था। पुलिस ने कई बैंकों से शकील और उसके साथियों के खातों का ब्योरा मांगा है। कुछ बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। जिनसे पूछताछ के साथ ही पुलिस टीम शकील की तलाश में जुटी थी। शनिवार देर रात हजरतगंज में जॉपलिंग रोड पर वह वजीरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना है कि शकील से पूछताछ की जा रही है।