कश्मीर पर अमेरिका के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, फिर अलापा पुराना राग

0
120

इस्लामाबाद,कश्मीर मसले पर कई बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हार का सामना कर चुके पाकिस्तान को एक बार फिर से मायूसी का सामना करना पड़ा है। कश्मीर पर अमेरिका के हालिया बयान से पाकिस्तान बुरी तरह परेशान हो गया है। पाकिस्तान को कश्मीर पर अमेरिका के बयान से मिर्ची लग गई है। पाकिस्तान ने इसको लेकर अपनी हताशा जाहिर की है। अमेरिका की ओर से किए गए एक ट्वीट में जम्मू-कश्मीर को ‘विवादित क्षेत्र’ ना बताए जाने पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने कल ही एक ट्वीट कर कहा था कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा। अमेरिका ने ट्वीट कर लिखा था- ‘हम जम्मू–कश्मीर में 4जी इंटरनेट सुविधा बहाल होने का स्वागत करते हैं। यह स्थानीय निवासियों के लिए एक अहम कदम है। हम इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राजनीतिक और आर्थिक प्रगति जारी रहने को लेकर आशावान हैं।’

अमेरिका के इस ट्वीट में जम्मू कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताने पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद चौधरी ने कहा-‘अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कश्मीर का जिस तरह से जिक्र हुआ है, उससे पाकिस्तान को निराशा हुई है। ट्वीट में लिखा गया है कि कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ है।

अमेरिका के इस ट्वीट में जम्मू कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताने पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद चौधरी ने कहा-‘अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कश्मीर का जिस तरह से जिक्र हुआ है, उससे पाकिस्तान को निराशा हुई है। ट्वीट में लिखा गया है कि कश्मीर को विवादित क्षेत्र ना बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कश्मीर को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच पाकिस्तान की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद भी अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी अमेरिका की नए राष्ट्रपति जो बाइडन से गुहार लगाई थी। कुरैशी ने कहा था कि कश्मीर की जमीनी हकीकत को बाइडन प्रशासन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here