राजधानी के लोगों को सरकारी इलाज दिलाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब दिल्ली गेट स्थित जीबी पंत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आधे बेड दिल्ली के लोगों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।
इसके लिए विभाग ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। जैसे मरीज दिल्ली निवासी हो और विशेषज्ञ इलाज की उसे जरूरत हो। दिल्ली सरकार का जीबी पंत अस्पताल न्यूरो और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बेहतर व सस्ते उपचार के लिए जाना जाता है।
करीब 750 बेड वाले इस संस्थान की आधारशिला वर्ष 1961 में रखी गई थी। आदेश के अनुसार, मरीज दिल्ली का निवासी हो। दिल्ली के किसी अन्य सरकारी अस्पताल द्वारा भेजा गया हो और विशेषज्ञ इलाज या पहले से तय सर्जरी के लिए भर्ती किया जाना हो।
आदेश में कहा गया है कि इस सुविधा के जरिये दिल्ली के रहने वाले मरीजों के लिए समय पर और सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध इलाज देने का प्रयास किया जाएगा।