कोरोना से झांसी में डॉक्टर की मौत इटावा में मिले 20 संक्रमित

0
224

गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। इनमें रेलवे अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल है। मरीजों में दो गगहा, शहर के जटेपुर के दो, दो रेलवे अस्पताल, सहजनवां के छह इसमें सरैया दो कटया के चार, ब्रह्मपुर के बहिरो पिपरा के एक, कैंपियरगंज के महुरही के दो मरीज शामिल है। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 376 हो गई है। यह जानकारी सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने दी है।
मऊ के जिला जेल के दो बंदी सहित पांच पॉजिटिव मिले
बीएचयू मेडिकल कॉलेज से बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में मऊ जिले में पांच नए पॉजीटिव मामले मिले। इनमें जिला कारगार के दो बंदी भी शामिल है। जिन्हें गैंगस्टर के आरोप में 24 जून को जेल भेजा गया था। इसके अलावा नगर के रामपुर चकिया में दो युवती तथा घोसी तहसील के करतियापुरा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। सभी को कोविड अस्पताल परदहा में भर्ती कराने के साथ उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। जिले में पांच नए केस मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 139 हो गई। इसमें 83 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 58 है।

मेरठ में तीन और सहारनपुर में मिले 15 संक्रमित
मेरठ जनपद में बृहस्पतिवार को तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये तीनों दिल्ली पुलिस में कॉस्टेलबल के परिवार के सदस्य हैं। इनमें कांस्टेबल की मां-बहन और बेटा शामिल हैं। दौराला सीएचसी प्रभारी प्रशांत कुमार ने पुष्टि की है। उधर, सहारनपुर जिले में भी 15 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में अब तक 413 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब जिले में 64 सक्रिय केस हैं।

देवरिया में मिले तीन कोरोना संक्रमित
देवरिया में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में फार्मासिस्ट की पत्नी समेत तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 229 हुई।

महराजगंज में मिले सात कोरोना संक्रमित
महराजगंज में देर रात आई रिपोर्ट में सात व्यक्ति पॉजिटिव मिले। साथ ही दो व्यक्ति स्वस्थ हुए।
अब तक कुल मामले–176
अब तक एक्टिव केस-41
स्वस्थ हुए मामले-132
अब तक हुई मौत-3

संतकबीरनगर में मिले आठ कोरोना संक्रमित
संतकबीरनगर में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 247 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 52 हैं।

मैनपुरी में मिले चार कोरोना संक्रमित
एक दिन की राहत के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हो गया। बृहस्पतिवार को बेवर में दो, भोगांव में एक और दन्नाहार में तैनात एसआई कोरोना संक्रमित मिला। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 257 पहुंच गई है। जबकि जिले में अब तक 202 कोरोना संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है। सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 48 को वर्तमान में उपचार दिया जा रहा है।

इटावा में मिले 20 कोरोना संक्रमित
इटावा में गुरुवार दोपहर में आई रिपोर्ट में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें इटावा शहर में 7, अहेरीपुर में 5, बसरेहर में 3, बहेड़ा महेवा, विकास खंड , बढ़पुरा, नगला बुधु इकदिल में 1-1 पॉजिटिव मिला है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 314 पहुंच गई है। ठीक होने वालों की संख्या 165 है। सक्रिय केस 135 हैं। अब तक 14 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं।

डीसीआरवी प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
झांसी में गुरुवार को पुलिस कार्यालय के डीसीआरवी प्रभारी आशीष मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारी व पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिस कार्यालय को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा इससे पहले प्रेमनगर थानाध्यक्ष थे। पिछले सप्ताह ही उनको प्रेमनगर थाने से हटाकर डीसीआरवी प्रभारी बनाया गया था। डीसीआरवी प्रभारी का चार्ज मिलने के बाद कई मामलों में एसएसपी से लेकर कई अधिकारियों के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से ही अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्यालय को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। एसपी राहुल मिठास ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील किया जा रहा है। सभी की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

प्रयागराजः कोरोनिल और बाबा रामदेव के समर्थन में उतरा संत समाज
कोराना की दवा कोरोनिल लांच करने के बाद से ही विवादों में घिरे पतंजलि योग पीठ के संस्थापक और योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थन में अब अखाड़ा परिषद उतर आया है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बाबा राम देव के आयुर्वेद पर किए गए शोध को सही बताया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है और बाबा रामदेव के साथ ही पतंजलि योग पीठ के महामंत्री बालकृष्ण ने अपनी टीम के साथ रिसर्च करके ही कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवा कोरोनिल तैयार की है। उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव द्वारा तैयार की गई दवा पूरी तरह से राष्ट्र हित में है। उन्होंने कहा है कि पूरा संत समाज बाबा राम देव के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा है कि इस दवा को लेकर किसी तरह का कोई विवाद खड़ा करना और इसका विरोध करना कतई उचित नहीं हैं।

मुरादाबाद में दो कोरोना संदिग्धों की मौत
मुरादाबाद में कोरोना आशंकित महिला समेत दो की मौत हो गई है l टीएमयू में भर्ती मुरादाबाद मुगलपुरा निवासी 52 वर्षीय और रामपुर शाहबाद निवासी 45 साल की महिला की मौत हो गई। दोनों कोरोना आशंकित हैं और सैंपल लिए गए हैं। दोनों की बुधवार रात मौत हुई है।

कोरोना से डॉक्टर की मौत, लड़ चुके हैं मेयर का चुनाव
झांसी में कोरोना से लगातार सांतवें दिन भी मौत हुई है। तालपुरा के रहने वाले डॉ. के आर कृष्णा की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। वो शहर का जाना-माना चेहरा थे और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके थे। इसके साथ ही झांसी में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here