बीजेपी के स्तर से तो लगातार संकेत मिल रहे थे कि इस साल के आखिर तक लोकसभा चुनाव हो जाएंगे। अब कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने के संकेत मिलने लगे हैं। राज्यसभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह चुनाव के लिए तैयार रहें।
राज्यसभा सांसद ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत संभावना है कि लोकसभा चुनाव इस साल के नवंबर तक हो जाएं। बतौर कार्यकर्ता, आप सब ने अपनी जिंदगी के कई साल पार्टी के लिए समर्पित कर दिए। अब एक बार फिर से वक्त आ चुका है कि अपना पूरा फोकस और एनर्जी उस सपने को पूरा करने में लगा दे, जो हम सबने मिलकर देखा है।
लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि संभावना है कि लोकसभा चुनाव, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों के साथ ही करा दिए जाएं। ऐसे में चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का वक्त आ चुका है।
समय से पहले चुनाव कराने की सुगबुगाहट तब तेज हुई जब रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र से पहले अपने अभिभाषण में इसका जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो पहले ही वन नेशन, वन इलेक्शन की पैरवी करते रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि देश में बिना किसी राजनीतिक उठापटक के लोकसभा चुनाव अपने तय समय से पहले कराए जा सकते हैं।