छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता, CRPF महानिदेशक हालात का जायजा लेने पहुंचे

0
39

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ के बाद लगभग 21 सुरक्षाकर्मी लापता हैं। वहीं पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे। लापता 21 सुरक्षाकर्मियों में से 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुठभेड़ के संबंध में छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की। सीआरपीएफ के महानिदेशक को गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के दौरे पर जाने के लिए कहा था।

मुठभेड़ में अब तक 30 घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 23 घायलों को बीजापुर अस्पताल में और 7 को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं दो जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक रिइंफोर्समेंट पार्टी को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। दर्जनभर से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here