जम्मू-कश्मीर: सांबा से टीआरएफ का आतंकवादी जहूर अहमद गिरफ्तार ;

0
87

सांबा, 13 फरवरी जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। शुकवार देर रात सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा इलाके से द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी सांबा राजेश शर्मा ने बताया कि अनंतनाग पुलिस और सांबा पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बीती देर रात टीआरएफ के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आतंकवादी जहूर अहमद राथर, निवासी दुरानो अनंतनाग, स्थानीय पुलिस को वांछित था। उन्होंने बताया कि हमें बड़ी ब्राह्मणा में उसकी उपस्थिति के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद आतंकवादी जहूर अहमद को एक किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच के लिए जहूर को अनंतनाग स्थानांतरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी जहूर ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की थी, जिसके बाद से पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

सुरक्षा तंत्र के शीर्ष सूत्रों से पता चला है कि आतंकवादी ज़ाहूर सांबा में पाकिस्तानी हथियारों की खेप इकट्ठा करने के लिए वहां पर था। हथियारों को ड्रोन से गिराया जाना था। सांबा इंटरनेशनल बॉर्डर पाकिस्तान द्वारा हथियार गिराने का एक प्रमुख मार्ग रहा है। अनंतनाग तथा सांबा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here