देश के तमिलनाडु में हुई पहली महिला एंबुलेंस चालक की नियु

0
145


तमिलनाडु में एक महिला की एंबुलेंस चालक के रूप में नियुक्ति की गई है। राज्य ने दावा किया है कि यह महिला देश में पहली एंबुलेंस चालक बनी है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य में आपात सेवा मजबूत करने की पहल के तहत 118 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई।

एम. वीरालक्ष्मी को नई लांच 108 एंबुलेंसों में से एक का चालक नियुक्त किया गया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में पहली बार महिला की एंबुलेंस चालक के रूप में नियुक्ति की गई है। नब्बे एंबुलेंस जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों से सुसज्जित हैं। 10 टेक वाहन 10 सरकारी ब्लड बैंकों द्वारा शिविरों में जमा रक्त को लाने-ले जाने में इस्तेमाल किए जाएंगे। 18 एंबुलेंस एक इंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल समूह द्वारा कोविड-19 से निपटने में मदद को दी गई हैं। इन सभी को हरी झंडी दिखाई गई। बता दें कि 24 मार्च को मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने विधानसभा में 108 एंबुलेंस आपात सेवा को और मजबूत करने की घोषषणा की थी। इस सेवा में 125 करोड़ रुपये की लागत से 500 नई एंबुलेंस शामिल करने की घोषषणा की गई थी। पहले चरण में 90 एंबुलेंस और 10 रक्त संग्रह वाहन लांच किए गए हैं। इसपर अनुमानित लागत क्रमश: 20.65 करोड़ रुपये और 3.09 करोड़ रुपये आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here