देश में कोरोना की सुपर फास्ट स्पीड, 24 घंटे में 93 हजार से अधिक मामले, 513 की मौत

0
44

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है। देश में लगातार 25वें दिन नए मामसों में वृद्धि हुई है। रविवार को कोरोना वायरस के 93 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए है। पिछले साल 17 सितंबर को देश में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 97,894 मामले मिले थे, जिसके बाद संक्रमण के मामले धीरे-धीरे घटने लगे। देश में अबतक कुल 7,59,79,651 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है। इस दौरान हुई 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,64,623 हो गया है।

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। वहीं, अबतक 1,16,29,289 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। हालांकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत पर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here