शुक्रवार को गोमती नगर के एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन देखा गया।अभिभावकों का आरोप था कि ऑनलाइन क्लास के कारण उन्हें दोहरे खर्च की मार झेलनी पड़ रही है। बावजूद इसके स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूली कर रहे है।स्कूल प्रशासन पूरी तरह निरंकुश होकर काम करने पर आमादा है और आपदा को धन उगाही का अवसर मान रहे है।स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अभिभाव स्कूल परिसर का घेराव भी करते नज़र आएं।प्रदर्शन के कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित अभिभावकों को शांत कराकर वापस भेजा।
यह रहा अभिभावकों का तर्क –
– अभिभावकों का आरोप है कि गोमतीं नगर का स्टडी हाल स्कूल मनमानी फीस वसूलने पर आमादा है इसीलिए आज उनके सब्र का बांध टूटा है।
-ऑनलाइन क्लास के कारण अभिभावकों को दोहरा व्यय करना पड़ रहा। जैसे मोबाइल रीचार्ज /ब्राड बैंड रिचार्ज, मोबाइल फोन, लैपटाप पर इसलिए स्कूल ट्यूशन फीस ही लें। बिजली, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, स्विमिंग पूल जैसे मदो की फीस लेने का कोई औचित्य नहीं।
– एक ओर महामारी के चलते ज्यादातर अभिभावकों की आमदनी या कमाई प्रभावित हुई है साथ ही ऑनलाइन क्लास के चलते खर्चा बढ़ गया,इसीलिए स्कूल का रवैया सहानुभूतिपूर्वक होना चाहिए,
– स्टाफ की सेलरी के बहाने स्कूल पूरी फीस चार्ज कर रहे।
– फीस को लेकर स्कूल प्रशासन से जब अभिभावकों की बातचीत चल ही रही हैं तो इस बीच स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास में ब्लॉक कर दिया यह मनमानी भरा रवैया है इसीलिए बच्चों को आनलाइन क्लास के लिए बहाल किया जाए
स्कूल ने आरोपों को किया खारिज –
वही स्टडी हाल स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी बहादुर ने बयान जारी करके बताया कि हमने जरूरतमंद बच्चों की फीस में पहले से ही छूट दे रखी है।स्कूल में करीब 2 हज़ार स्टूडेंट्स है।शुक्रवार को सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग गेट के बाहर एकत्रित हुए थे।सभी को एक-एक करके अपनी बात रखने के लिए मौका भी दिया गया पर वह समूह में ही बातचीत करना चाह रहे थे।फिलहाल कोई विवाद नही है,सभी बच्चों की पढ़ाई जारी है