कानपुर, Financial Rights Of Women पत्नी से अपनी आय व संपत्ति छिपाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पतियों की सही आय और संपत्तियों की जानकारी के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआइ) अधिनियम के तहत आयकर विभाग से ब्योरा मांग रहीं हैं। उन्हें लग रहा है कि पति की सही आय व संपत्ति की जानकारी वहां से मिल सकती है। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसी आरटीआइ की संख्या लगातार बढ़ रही है।
महिलाओं का मानना है कि पति ने आयकर रिटर्न में पूरी आय और संपत्तियों की जानकारी तो दी ही होगी। उनकी इस सोच के पीछे कहीं न कहीं कुछ अधिवक्ता भी हैं। हालांकि, महिलाओं का तर्क यह भी रहता है कि वे पत्नी हैं, इसलिए जानकारी पाना उनका हक है। सूत्र बताते हैं, कानपुर समेत देश भर में आयकर विभाग के कार्यालयों में प्रतिमाह ऐसे ही आवेदन पहुंच रहे हैं।