पाइप लाइन डालने के बाद ऐसे ही छोड़ दी गई सड़क निकलना हुआ मुश्किल

0
103

लखीमपुर खीरी:-लखीमपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत स्वच्छ पेयजल योजना के तहत नगर में जल सप्लाई के लिए बड़े पाइप लाइन की खुदाई हो रही है और उसमें पाइप डाले जा रहे हैं कुछ जगह कुछ सड़कों पर पाइप लाइन पढ़ चुके हैं परंतु उसकी पटाई सही से नहीं कराई गई है तो कुछ जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं तो कुछ जगहों पर पाइप पडने के बाद जो शेष पाइप बच गए उनको वहीं रोड पर ही छोड़ दिया गया है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है तथा वहां पर सीमेंट ईट या डामर रोड से उस खुदाई की मरम्मत नहीं की गई है जिससे उक्त रोड के सभी व्यापारी दुकानदार धूल से परेशान रहते हैं और उनकी दुकानदारी पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है धूल के कारण आदमी उस रोड पर आना नहीं चाहता और दूसरे रोड से निकल जाता है। शहर के पंजाबी कॉलोनी में वार्ड संख्या 12 की सड़क पर पाइपलाइन डाले गए हैं और उसको ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे निकलने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही है इसको लेकर अब लोगों ने फेसबुक पर भी अपनी समस्या साझा करने लगे है। नगर पालिका क्षेत्र में पाइप लाइन पडने के बाद जहां जल निगम द्वारा सड़कों की खुदाई करने के बाद उनको ऐसे ही छोड़ दे रही है इससे जहां शहर की सूरत खराब हो रही है वहीं उड़ने वाली धूल से लोगों के साथ साथ व्यापारी वर्ग के लोग भी परेशान हैं उनकी दुकानों में उड़ने वाली धूल से लाखों रुपए के सामान खराब हो रहे हैं और ग्राहकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here