पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण

0
70

पीलीभीत सूचना विभाग 24 फरवरी 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी श्री मीरा वर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राजकुमार अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये नो वर्क नो पेय के आधार पर एक एक दिन का वेतन काटने के निर्देशित दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्टोररूम निरीक्षण के दौरान सामग्री अस्त-व्यस्त पाई गई तथा स्टोर का रजिस्टर मांग जाने पर उपलब्ध न करा पाने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न मदों में क्रय की गई सामग्री व अवशेष का विवरण कार्यालय में स्टोर रजिस्टर सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने जनपद में संचालित आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय का विवरण व कार्यरत कर्मचारियों सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा शौचालय व परिसर में अत्यधिक गन्दगी पाए जाने असंतोष व्यक्त करते हुये तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश् ा दिये गये। शौचालय टूटा हुआ पाया गया तथा पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये साथ ही साथ जो सामग्री मरम्मत योग्य हो उसे तत्काल ठीक कराया जाये और जो सामग्री निष्प्रोज्य है उसका नियमानुसार निस्तारण किया जाये। कार्यालय परिसर में अनावश्यक व अनुपयोगी सामग्री को किसी भी दशा में न रखा जाये तथा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here