*बल्दीराय सुलतानपुर* देश में यूं तो 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है,लेकिन भारत के इतिहास में जम्मू कश्मीर एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आतंकवादियों ने 2 साल पूर्व देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। हमला इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए बस में बैठे 40 सीआरपीएफ के जवान देश के लिए शहीद हो गए। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में आज सुल्तानपुर जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सधराभारी में सपा नेता रफीक अहमद के साथ दर्जनों सपाइयों ने कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था,जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सपा नेता रफीक अहमद ने दुख प्रकट करते हुए कहा मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं,जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।