प्रशासन पहुंचा अपराध से मुख्यधारा की ओर बढ़े पकड़ीवासियों के द्वार*

0
61

सुलतानपुर : शहर से सटे वन्यजीव तस्करी में संलिप्त नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन अपने पूरे अमले के साथ अपराध पीड़ित पकड़ी गांव पहुंचा है। विकास विभाग की तरफ से 14 विभागों के स्टाल लगाए गए। अपराध पीड़ित परिवारों ने मनरेगा, कौशल विकास मिशन, स्वयं सहायता समूह, लघु एवं कुटीर उद्योग रोजगार परक कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रशासन से सीधा जुड़ाव किया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के दिशा निर्देश में सैकड़े की संख्या में आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने पकड़ी वासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प मंगलवार को दोहराया। कोतवाली देहात थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। दोपहर 2:00 बजे तक चले रोजगार परक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का मजमा लगा रहा। अपराध पीड़ित परिवारों ने बीच मझधार में नहीं छोड़ने का प्रशासनिक अफसरों से आवाहन किया है। वहीं जन सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम में राजनीति चेहरों की कमी दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here