वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किए जाने के पश्चात इसका सबसे ज्यादा असर आपको आधार डिटेल अपडेट कराने पर पड़ेगा। अब आधार में किसी भी तरह की डिटेल्स को फ्री में अपडेट कराने के दिन गए।
आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके लिए नए चार्ज की घोषणा कर दी है। यूआईडीएआई ने सभी प्रकार की सर्विस के लिए लोगों को 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।
बच्चों के लिए होगा फ्री
बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट कराने में किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि बड़ों को अपनी किसी भी डिटेल्स में अपडेशन कराने पर कम से कम 30 रुपये खर्च करने होंगे। यह नियम दोनों तरह की डिटेल्स (बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक) दोनों पर लागू होगा।
इनके लिए खर्च करने होंगे 25 रुपये + टैक्स
यूआईडीएआई ने कहा है कि लोगों को डिटेल्स अपडेट कराने के लिए 25 रुपये फीस और 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। इससे पहले आधार डिटेल्स अपडेट कराने पर किसी तरह का जीएसटी नहीं लगता था। डेमोग्राफिक डिटेल्स में नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन शामिल होगा।
कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए खर्च होंगे 20 रुपये
यूआईडीएआई ने कहा है कि कार्ड का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट आउट चार्ज 10 रुपये है, वहीं कलर प्रिंट आउट निकालने के लिए 20 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले आधार का सेंटर पर जाकर किसी भी तरह का अपडेशन कराना फ्री था, लेकिन कई प्राइवेट सेंटर लोगों से चार्ज वसूल रहे थे। अब यूएडीएआई ने साफ-साफ बता दिया है कि किन सर्विस पर चार्ज लगेगा और किन पर नहीं।
न करें ज्यादा का भुगतान
यूआईडीएआई ने लोगों को आगाह भी किया है कि तय चार्ज से ज्यादा का भुगतान न किया जाए। वहीं अगर कोई सेंटर पर आपसे फ्री आधार सर्विसेज पर शुल्क ले या फिर चार्ज वाली सेवाओं पर तय रेट से ज्यादा मांगे तो 1947 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। या फिर help@uidai.gov.in पर मेल भी किया जा सकता हैं।