बलरामपुर में अनियंत्रित यात्रियों से भरी पिकअप पलटी, 25 घायल-चार गंभीर

0
38

बलरामपुर, उतरौला-बस्ती मार्ग स्थित पिपराराम गांव के पास यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बस्ती अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में चल रहा है।

चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े लोग: दरअसल, बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी दिलीप व संदीप अपनी पुत्रियों दिव्यांशी एवं काव्या का मुंडन कराने बहराइच दरगाह पर जा रहे थे। पिकअप में दोनों परिवारों के संबंधी भी सवार थे। सुबह लगभग नौ बजे राजमार्ग पर स्थित पिपराराम गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े। पिकअप को सीध करके उसमें फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। एंबुलेंस कर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। दुर्घटना में घायल माला, अनूप, दुर्गेश, दुर्गावती, अभय, आयुष, प्रभा, सोनल, ज्ञानमती, अवंतिका, नीलू, अंशिका, वंदना, गायत्री, रमेंद्र, लक्ष्मी, काव्या, सीता, जनार्दन व आरजू का उपचार सीएचसी में चल रहा है। गंभीर रूप से जख्मी राजेश गौड़, वीरेंद्र, शोभावती व दिव्यांशी की हालत नाजुक होने पर बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here