बहनोई के साथ मिलकर रची थी मॉडल शॉप लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

0
90
बहनोई के साथ मिलकर रची थी मॉडल शॉप लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार
बहनोई के साथ मिलकर रची थी मॉडल शॉप लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार

सारांश

चिनहट के तिवारीगंज स्थित मॉडल शॉप में 21 अगस्त की रात को हुई लूट की साजिश व वारदात को अंजाम देने में मैनेजर शशांक जायसवाल की भूमिका पाई गई

विवरण 

लखनऊ। चिनहट के तिवारीगंज स्थित मॉडल शॉप में 21 अगस्त की रात को हुई लूट की साजिश व वारदात को अंजाम देने में मैनेजर शशांक जायसवाल की भूमिका पाई गई। पुलिस ने मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 2,13,200 रुपये और तमंचा बरामद किया है। इस लूट की साजिश शशांक ने अपने बहनोई विशाल सिंह के साथ मिलकर रची थी। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चिनहट के तिवारीगंज में महानगर निवासी अभिषेक जायसवाल की मॉडल शॉप है। अभिषेक प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र जायसवाल के भतीजे हैं। पिछले बुधवार को वह अपने बाबा व शराब के बडे़ कारोबारी बद्री प्रसाद जायसवाल की तबियत खराब होने पर उन्हें देखने केलिए गोरखपुर गए थे। मॉडल शॉप पर उनकेमैनेजर गुडंबा के कुर्सी रोड निवासी शशांक जायसवाल व अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे। शशांक ने पुलिस को सूचना दी कि 21 अगस्त बुधवार रात करीब 10.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने 3.03 लाख रुपये लूट लिए। विरोध पर हवाई फायरिंग की। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो हकीकत कुछ और निकली। एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह के मुताबिक, लूट की वारदात को अंजाम देने में मैनेजर शंशाक जायसवाल ने अपने चार साथियों का सहयोग लिया था।

बुधवार को शशांक जायसवाल, उसके दो साथी गुडंबा के अतरौली निवासी विकास रावत उर्फ गब्बर उर्फ लंबू और मड़ियांव गांव निवासी रवि वर्मा उर्फ देवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में 2,13,200 रुपये बरामद हुए हैं। मैनेजर के पास से 90,000, गब्बर के पास से 70,000 और रवि केपास से 53,200 रुपये बरामद हुए है। वहीं आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों अलीगंज के डीएस कालोनी निवासी विशाल सिंह और बेहटा रसौली निवासी अंकुर की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है।
एसीपी अनूप सिंह के मुताबिक शशांक जायसवाल की बहन ने विशाल सिंह से लव मैरिज की थी। विशाल और शशांक ने ही इस लूट की साजिश एक होटल में शराब पीने के दौरान रची थी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस को कॉल डिटेल मिली जिसमें गब्बर व रवि की शशांक से कई बार बातचीत की पुष्टि हुई। गब्बर पुलिस के हाथ लगा तो सारी कहानी उगल दी।
पुलिस पर लगाया था थाने में वादी की पिटाई का आरोप
इस मामले में वादी शशांक जायसवाल के बहनोई विशाल ने पुलिस द्वारा पीटने का आरोप भी लगाया था। इस मामले की वीडियो बनाकर विशाल ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। ताकि उसका साला शशांक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो सके। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दो दिन बाद ही वारदात का खुलासा हो गया। खुलासा करने वाली चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने 25000 रुपये का इनाम दिया।

यह भी पढ़ सकते हैं

• अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस : बाघ और तेंदुओं को बचाने के लिए यूपी में बनेंगे चार सेंटर, केंद्र की मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस : बाघ और तेंदुओं को बचाने के लिए यूपी में बनेंगे चार सेंटर, केंद्र की मंजूरी

• टोक्यो ओलम्पिक में पूजा रानी पहुंची पदक के पास बस पदक से एक कदम दूर

टोक्यो ओलम्पिक में पूजा रानी पहुंची पदक के पास बस पदक से एक कदम दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here