बहराइच, सीमावर्ती गांवों में नशीली दवाओं का कारोबार औषधि विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। नवाबगंज क्षेत्र में तीन और अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा गया है। यहां दवाओं के अलावा झोलाछाप प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते मिले हैं। दवाओं को जब्त कर लिया गया है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कई दुकान बंदकर फरार चल रहे हैं। इनको भी चिह्नित किया गया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीगांव जमदान व बैदौरा गांव भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है। यहां अवैध मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की बिक्री करने की शिकायत औषधि विभाग को मिली थी। इस पर औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने पुलिस के साथ छापामारी की। इस दौरान संदीप मेडिकल स्टोर, पवन मेडिकल स्टोर व बीना मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जांच में बिना लाइसेंस तीनों मेडिकल स्टोर संचालित मिले। टीम अंदर गई तो देखकर दंग रह गइ। मेडिकल की आड़ में प्राइवेट प्रैक्टिस का भी खुलासा हुआ। तीनों मेडिकल स्टोरों पर रखी लगभग सवा लाख की दवाओं को जब्त कर लिया गया है। एसओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मेडिकल काउंसिल, दवा अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल रवाना कर दिया गया है।