बिजली विभाग के कर्मचारी ही लगा रहे विभाग को चूना

0
31

लखनऊं अमीनाबाद विद्युत उप-खण्ड के अर्न्तगत आने वाले घनी बस्तियों वाले इलाके फतेहगंज हाताशेरखान दुगांवा आदि में बिजली की चोरी अपने चरम पर है। यहां के अधिकांश घरों में मीटर घरों के अंदर ही लगे है। जहां मीटर के पास कट लगा कर रात-दिन बिजली की चोरी की जा रही है। विभाग के कर्मचारी देखकर भी अपना हिस्सा लेकर अपनी आंखें बंद कर लेते है। मीटर घरों के बाहर लगे होने के सरकारी आदेश के बाद भी हरी नगर दुगांवा के कई घरों में मीटर अन्दर ही लगे है। मीटर बदलने के नाम पर कर्मचारी धन उगाही कर रहे है। इसी दुगांवा क्षेत्र में एक घर में तीन किलोवाट के कनेक्शन पर जीरो रीडिंग होने पर तथा मीटर बाईपास से हो रही चोरी को देखकर भी कर्मचारी चोरी की एफआईआर करने के बजाय दस हजार रूपये लेकर मामला रफा-दफा कर रकम अपनी जेब में रखकर फिर से और चोरी करने की छूट प्रदान कर दी। पिछले तीन बार में केवल चार घरों में ही मीटर ही बदले जा सके है। इनको मालूम है कि यदि सारे मीटर बाहर लगा दिये गये तो इनकी ऊपरी कमाई का रास्ता बंद हो जायेगा। यदि कभी विजिलेन्स का छापा पड़ता भी है तो यही कर्मचारी बिजली चोरों को पहले से ही सूचना दे देते है। केवल हरी नगर दुगांवा क्षेत्र से ही लाखों की बिजली की चोरी हो रही है। इसको रोकने वाला कोई नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here