बिना वीटीएस वाली गाड़ियों को आज से नहीं मिलेगा तेल

0
179

लखनऊ। डीजल चोरी रोकने व काम में सुधार के लिए नगर निगम मंगलवार से बिना वीटीएस वाली गाड़ियों को ईंधन जारी नहीं करेगा। करीब एक साल पहले निगम ने अपनी करीब 500 गाड़ियों में वीटीएस लगवाया था, जिसे तेल चोरी करने वालों ने ज्यादातर गाड़ियों में खराब कर दिया। इस पर नगर निगम ने अब सख्ती की है। नगर निगम प्रशासन ने यह कदम मंडलायुक्त की अध्यक्षता में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर हुई बैठक के बाद उठाया है। नगर निगम ने एक साल पहले सभी गाड़ियों में नए सिरे वीटीएस लगवाया था। उस समय प्रशासन ने तर्क दिया था कि पहले से जो वीटीएस लगे हैं वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। नया सिस्टम बेहतर काम करेगा। ऐसे में प्रशासन ने एक ही काम पर दोबारा खर्च किया। कुछ दिन तो तेल खर्च में कमी आई, लेकिन बाद में फिर खर्च पुराने ढर्रे पर लौट आया। अभी स्थिति यह है कि पहले से अधिक खर्च हो रहा है। यह तब है जबकि गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था जोनल स्तर स्तर पर दे दी गई है और तेल जारी करने का काम भी जोनल अधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में व्यवस्था बदलने के बाद भी तेल चोरी रुक नहीं रही। इसका असर सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है और शहर की स्वच्छता रैंकिंग भी खराब हो रही है। करीब 10 दिन पहले शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त ने विशेष बैठक की थी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने यह आदेश जारी किया कि नगर निगम की जिन गाड़ियों में वीटीएस नहीं होगा या खराब होगा, उनको डीजल-पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था 16 जून से लागू की जाएगी। 100 से अधिक गाड़ियों में वीटीएस बेकार जानकारों का कहना है कि इस समय करीब 100 गाड़ियों का वीटीएस बेकार है या टूट गया है। वहीं, जिन गाड़ियों में वीटीएस लगा है वह सही से काम नहीं कर रहा है। ठेकेदार का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण उसने संचालन भी सुस्त कर दिया है। वह सही से रिपोर्ट ही नहीं दे रहा है। आदेश के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश मंगलवार से बिना वीटीएस वाली गाड़ियों को तेल नहीं दिया जाएगा। सभी गाड़ी वालों को वीटीएस ठीक कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। यदि किसी गाड़ी वाले का वीटीएस तकनीकी कारणों से ठेकेदार सही नहीं कर पाया तो उसको राहत दी जाएगी, लेकिन जिसने ठीक कराने के लिए सूचना ही नहीं दी, उसे तेल नहीं दिया जाएगा। सिस्टम को ठीक कराने की जानकारी देना चालक के सुपरवाइजर का काम है। आदेश के कड़ाई से अनुपालन के लिए सभी जोनल अधिकारी व मुख्य अभियंता केंद्रीय कार्यशाला को निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here