लखनऊ। उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व कार्यकारी निदेशक से ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपये का चूना लगाने की आरोपी इसी कंपनी की लीगल एडवाइजर हिना जाबिर बेग को साइबर क्राइम थाने की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। हिना को लखनऊ लाकर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी वेब सिरीज में आपत्तिजनक सामग्री होने का आरोप लगाकर मुकदमेबाजी में फंसाने की धमकी देकर अपनी ही कंपनी के सीईओ व कार्यकारी निदेशक को ई-मेल भेजकर ब्लैकमेलिंग की थी।
उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यकारी निदेशक शोभित सिंह ने 10 जून 2021 को राजधानी के साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी ने ई-मेल भेजकर उन्हें धमकी देकर 15 लाख रुपये वसूल लिए हैं। अब दोबारा ई-मेल भेजकर 40 लाख रुपये की मांग की गई है। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर मुस्लिम खां ने छानबीन की तो पता चला कि जिस आईडी से ई-मेल किए गए वो कंपनी के मुंबई स्थित कार्यालय में कार्यरत लीगल एडवाइजर हिना जाबिर बेग इस्तेमाल करती है।
मुंबई की गणेश दर्शन बिल्डिंग, अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा की रहने वाली हिना ने अपने मंगेतर अहमान रहमान निवासी शक्ति मोहल्ला, रुड़की, उत्तराखंड की मदद से ये ब्लैकमेलिंग की थी। इंस्पेक्टर मुस्लिम खां ने बताया कि मुकदमे की धाराओं में सात वर्ष से कम सजा होने के चलते दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी न करके कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया था। कोर्ट में हाजिर ने होने पर सीजेएम ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस पर पुलिस टीम ने मुंबई के वर्सोवा स्थित घर से हिना को गिरफ्तार करके राजधानी लाकर शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से हिना को जेल भेजा गया है।