समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाए। अखिलेश यादव ने महिला आयोग से भी मांग की कि नरेश अग्रवाल पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.
सोमवार को नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने सपा द्वारा राज्यसभा का टिकट काटने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा फिल्मों में काम करने वाली के चक्कर में मेरा टिकट काट दिया।
अग्रवाल ने इस दौरान सपा नेतृत्व पर खुल कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीति करने वालों की हैसियत की तुलना फिल्मों में काम करने वाली से की गई। राष्ट्रीय पार्टी के माध्यम से पूरे देश की सेवा की इच्छा जताते हुए अग्रवाल ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे सभी को पीएम के नेतृत्व में साथ आना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि सपा को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। यहां निष्ठावान नेता-कार्यकर्ता की जरूरत नहीं रह गई है।
उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की शर्त रखने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, वह पूरी ईमानदारी से उसे निभाएंगे।
भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल विवादों को भी साथ ले आए। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन के खिलाफ टिप्पणी भाजपा नेतृत्व को बेहद नागवार गुजरी है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तो सार्वजनिक तौर पर अग्रवाल की इस टिप्पणी का विरोध किया है।
हालांकि सच्चाई यह है कि अपने बड़बोलेपन के कारण सपा में रहते अग्रवाल कई बार भाजपा के मुखर विरोध का सामना कर चुकेहैं। व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे राम संबंधी विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया था।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय अग्रवाल राज्यसभा का टिकट काटे जाने की नाराजगी नहीं छुपा पाए। उन्होंने टिकट पाने वाली अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि फिल्मों में काम करने वाली को राजनीति करने वालों पर तरजीह दी गई।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस टिप्पणी से पार्टी नेतृत्व नाराज है और अग्रवाल को जल्द सफाई देनी पड़ सकती है। वहीं सुषमा स्वराज ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि अग्रवाल का भाजपा में स्वागत है, मगर जया बच्चन के खिलाफ उनकी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।
गौरतलब है कि सपा में रहते अग्रवाल पीएम मोदी और शाह के मुखर विरोधी रहे हैं। कई बार पीएम मोदी और शाह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर चुकेहैं। पाकिस्तानी जेल में बंद पूर्व नेवी अधिकारी कुलभूषण जाधव को आतंकी, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भांड बता कर विवाद खड़ा कर चुके हैं। बदायूं में महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना पर उनकी टिप्पणी ने भी सियासी बखेड़ा खड़ा किया था।